सरायकेला-चाडिल डीएसपी ने जर्सी व फुटवॉल देकर ने खेलाडियों को प्रोत्साहित किया ।

55
AD POST

सरायकेला(चाण्डिल)-जिला सरायकेला-खरसवॉ लींग 2017 के लिए आज मनोज र्स्पोट्स ड्रीम क्लब चांडिल चाण्डिल के प्रतिनिघित्व 24 खेलाडियों को हरा झण्डा दिखाकर चांडिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत रवाना करेगें । खेलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए श्री भगत ने खेलाड़ियों के जर्सी व फुटवॉल मनोज र्स्पोट्स ड्रीम क्लब के सचिव अकाश दास, संयोजक फकरूद्दीन अंसारी,सदस्य टीकेन एवं कमल कल्व के चांडिल प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह को सौपा । उक्त बाते कल्व के सचिव अकाश दास ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 09 अगस्त को आयोजित जिला सरायकेला- खरसवॉ में 15 वॉ जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चाडिल के खेलाडियों ने लहराया परचम । जिसमें 2 कॉस्य 3 रजत कुल पांच पद लेकर मनोज र्स्पोट्स ड्रीम क्लब का स्थान जिला में बरकरार रखा । कल्व जिला स्तर फुटवॉल लींग 2017 में भी टीम अबल खेलेगी ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More