सरायकेला-ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग की लापरवाही की शिकायत एडीएम को व्हाट्सप्प पर किया, पहुंचे जांच पर
सरायकेला खऱसावा
चांडिल।
कदमडीह के ग्रामीणों द्वारा बार-बार बिजली तार के लुज होकर झुलने को लेकर विजली विभाग के विद्युत सहायक अभियता डीपी दत्ता को शिकायत करने पर भी किसी प्रकार की संज्ञान नही लिया गया । वाघ्य होकर अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की वैठक में कदमडीह के दुर्गापुजा कमिटि द्वारा शिकायत चाडिल अनुमण्डल पदाधिकारी के समक्ष रखा और विद्युत विभाग को पुजा के पूर्व बिजली तार को ठीक करने का निर्देश दिया गया था । परन्तु 15 दिन बितने के वाद भी विभाग द्वारा विजली के तार को ठीक नही होने पर ग्रामीणों ने पुनः व्हाट्सप्प अनुमण्डल पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद को लिखित शिकायत की । एसडीएम के द्वारा 24 घंटे के अन्दर ठीक करने का पुनः आदेश दिया गया । दिन 1 बजे शिकायत क्षेत्र कदमडीह दुर्गा पुजा स्थल एवं चांडिल एसएस हाई स्कुल के मुख्य द्वारा पर बिजली तार झुलता देख और भड़क उठे और विजली विभाग के कर्मी के पहुंचने में 35 मिनट ले । एसडीएम विभाग के कर्मी को फटाकर लगाते हुये । तार को दुरूस्त करने को कहा । इस मौके पर मधु बनर्जी, एवं विद्युत विभाग के कर्मी रंजीत उपस्थित थे ।
Comments are closed.