गम्हरिया।
गुजरात चुनाव के बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। आगामी चुनाव बाद केन्द्र व राज्य सरकार के गरीब विरोधी नीति के कारण भाजपा का पतन होगा और राहुल गांधी के नेत्ृत्व में केन्द्र में यूपीए की सरकार बनेगी। उपरोक्त बातें राजद कैम्प कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ राजद नेता पुरेन्द्र नारायण सिह व प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से कही। उन्होने कहा कि देश व राज्य में फोटो व जुमलो की सरकार चल रही है। प्रशासन द्वारा कड़क ठंढ में अतिक्रमण के नाम पर गरीबो का आशियाना उजाड़ा जा रहा है। सिंह ने बताया कि राजद पूरे कोल्हान में संगठन मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी जिसमें सरायकेला खरसावां में जिले में पांच हजार व कोल्हान में 15 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमो की घोषणा करते हुए बताया गया कि आगामी 23 दिसम्बर को जमशेदपुर में कोल्हान के प्रमुख नेताओ की बैठक होगी जिसमें भावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद आगामी 30 दिसम्बर को गम्हरिया में प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन समारोह, 28 जनवरी को चांडिल डैम में राजद का वनभोज सह प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन से ठंढ को देखते हुए अतिक्रमण हटाओं अभियान पर रोक लगाने तथा पहले पुर्नवास की व्यवस्था करने की मांग की गई। इस मौके पर जिला सचिव रामेश्वर सिह यादव, भूपेन्द्र पांडेय, मुकेश झा, कोग्रेस जिला सचिव कुमार विपिन बिहारी आदि भी उपस्थित थे।
Comments are closed.