सरायकेला।गम्हरिया थाना क्षेत्र के छोटा गम्हरिया स्थित बजरंग टावर के छठे तल्ले से कूदकर लगभग 65 वर्षीय मिनौती चक्रवर्ती नामक बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही सदलबल पहुँचे थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम अस्पताल भेज दिया। इस बावत थाना प्रभारी ने बताया कि महिला आर्थिक और मानसिक रूप से काफी तनाव में थी। बताया कि महिला के बेटे का काम छूट गया था। गत वर्ष ही कोलकŸाा में उसे नई नौकरी लगी थी। जबकि उसकी बेटी का भी उसके पति के साथ संबंध तनावग्रस्त था। जिसके बाद से महिला परेशान रह रही थी। इस कारण उसका मानसिक संतुलन भी खराब हो गया था। बीती रात वह उक्त फ्लैट स्थित अपने कमरे में सोई थी। जबकि दूसरे कमरे में उसकी बहु अपने बेटे के साथ सो रही थी। गुरुवार की सुबह महिला की बहू ने सास को घर में न पाकर खोजबीन शुरू की और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने फ्लैट के पीछे महिला का शव देखा। पड़ोसियों द्वारा ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
Comments are closed.