गम्हरिया।
चित्रकला में बेमिशाल कलाकृति के लिए अम्बिका चरण पाणी का चयन बंगलादेश की प्रदर्शनी में किया गया है। सरायकेला सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सह जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य पाणी की अनमोल कलाकृतियों में बैक टू वर्क का चयन इंटरनेशनल वाटर कलर सोसायटी की ओर से किया गया है। आगामी फरवरी माह में बंगलादेश में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी में विश्व के 45 देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें भारत से कुल 55 चित्रकारों का चयन किया गया है। इससे पूर्व बिंदास आर्टिस्ट ग्रूप की ओर से आयोजित आॅन लाइन पेंटिंग्स प्रदर्शनी में भी पाणी का चयन हुआ था। मध्यमवर्गीय परिवार के पाणी में बचपन से चित्रकला के प्रति अदभूत लगाव था। वे स्कूल आॅफ आर्टस नामक संस्था खोलकर बच्चों को पेंटिंग्स की शिक्षा भी देते हैं।
Comments are closed.