गम्हरिया।
रक्तदान महादान है। इससे बड़ा दान और कुछ नहीं हो सकताहै क्योंकि कियी व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से दूसरे व्यक्ति को नया जीवन मिलात है। गम्हरिया स्थित राजस्थान भवन में सामाजिक संस्था लक्ष्य झारखंड की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने संस्था द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोंगों से इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील किया। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक साधूचरण महतो, भाजपा नेता गणेश माहली, गणेश महतो, विमल महतो, कुमुद रंजन, आजसू जिलाध्यक्ष छवि महतो आदि भी उपस्थित थे। वोलेन्टरी ब्लड डोनर एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर के माध्यम से कुल 78 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे जमशेदपुर ब्लड बैंक में सुरक्षित रखा गया। इसके आयोजन में संस्था के सचिव रश्मि साहू, डाॅ0 एके मंडल, डाॅ0 सुधीर कुमार, विष्णु साहू, संयुक्ता रावत, मलय, मधुसूदन, अमर, अंकित, अमित सिंहदेव, शरदेन्दू शेखर समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.