सरायकेला–कापाली मामले में दो लुटेरा गिरफ्तार

81
AD POST

सरायकेला-खरसवॉ।
कापाली थाना में विगत19.06.2017 को लिडिंग कन्सट्रक्सन कम्पनी के सुपरवाईजर पप्पु कुमार सिंह के द्वारा कपाली ओपी काण्ड संख्या 104/17 घारा 392 में मामला दर्ज कराया था । उक्त मामले को लेकर चाण्डिल अनुमण्डल पुलिस संदीप भगत के अध्यक्षता मे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया । कपाली पुलिस को सफलता पुर्वक दो लुटेरे को श्रावण मार्डी आदित्यपुर थाना के शिवनारायणपुर व अर्जून मूर्मु सतवाहिनी से गिरफतार जेल भेजा । श्री भगत ने कहा की कम्पनी के सुपरवाईजर पुप्पु कुमार सिह व साईड इंजिनियर अमन सिंह हाईवे से खाना खकर आने के क्रम में तीन युवको द्वारा ( 25 से 30 वर्ष ) स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल से पीछा करते हुये कपाली के पुड़ीसीली के समीप तीनों ने मुक्का और ईटा से लगातार सर और कमर पर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । पर्श से 400 रूपये कॉरपोरेशन बैंक का एटी एम, पैन कार्ड और सैमसग जे7 मोवाईल एयरटेल सिम सं0 9939748029 व नोकिया समान्य मॉडल वोडा सिम 728000583 लेकर घटना स्थल से फरार हुआ था । डीएसपी ने वताया की लुटी गई मोवाईल के तकनिकी अनुसंधान के अधार पर संलिप्त दो अपराधी को आदित्यपुर थाना के सतवाहीनी व शिवनारायणपुर से गिरफतार किया गया और जल भेजा जा रहा है । एक अपराधी फरार है जिसकी छापामारी जारी है जल्द ही गिरफ्त में होगी । डीएसपी ने बताया की श्रवाण मार्डी जमशेदपुर जिला में कई लुट काण्ड का अभियुक्त है । इस मौके पी कपाली थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद एवं चाण्डिल थान के एसआई उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More