गम्हरिया।
कान्ड्रा पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सीाा में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान उन्होंने मुखिया व पंचायक सेवक की खूब क्लास ली। ग्रामीणों द्वारा विŸाीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में हुए आबंटन का ब्यौरा की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों ने मुखिया और पंचायत सेवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में हुए ग्राम सभा में जिन योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर की गई थी उन योजनाओं को दरकिनार कर मुखिया के पति चन्द्रदीप नारायण सिंह द्वारा सिर्फ अपने वार्ड संख्या एक में ही पाँच योजनाओं का चयन करा लिया गया। जबकि अन्य वाडो्रं के लिए किसी योजना का चयन नहीं किया गया। इससे आक्राशित ग्रामीणों द्वारा मुखिया और पंचायत सेवक से कई सवाल पूछे गए किनतु उन्होंने किसी भी सवाल का जबाव देने में असमर्थता जताई। इससे ग्रामीण भड़क उठे और जमकर हंगामा मचाने लगे। ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा आँगनबाड़ी केन्द्र व विद्यालय में दिए गए बेंच-डेस्क, पंचायत में लगाए गए चापाकल, बाजार में चल रहे नाला निर्माण, एसकेजी काॅलोनी में सफाई अभियान आदि पर किए जाने वाले खर्च की राशि का ब्यौरा मांगा गया किन्तु मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा इसकी भी जानकारी देने में आनाकानी की गई। ग्राम सभा में मात्र चार वार्ड सदस्यों की उपस्थिति का मुद्दा भी छाया रहा। ग्राम सभा में पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रकाश कुमार राजू, उप मुखिया अनिल सिंह, पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, ग्राम प्रधान सुरेश महतो, लाला महतो, बलदेऊ तिवारी, महेश कालिंदी, सुभाष रजक, मुन्ना मंडल, के0 दूर्गाराव, प्रकाश बर्मन, कृष्ण नारायण गोप, बम्बल दास, लाल बाबु महतो, रंजीत मोदक समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.