सरायकेला-खरसवा।
कांड्रा एस0 के0 जी क्लब में परम दयाल श्री श्री अनुकूल चंद्र ठाकुर जी का सामुहिक सत्संग मनाया गया । सतीश साव एव चिंता हरण सिंह के अगुवाई में अनुयायियों ने श्रद्धाभाव के साथ ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी की पूजा-अर्चना की। सामुहिक सत्संग को लेकर आयोजन स्थल की भव्य सजावट की गई थी। शान्ती देवी एवं राम लाल ने भजन-कीर्तन कर ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी के बंधना प्रस्तुती से उपस्थित अनुयायियों मनमुग्ध कर रखा। भजन-कीर्तन में भी काफी संख्या में महिलाओं-पुरूष व युवक-युवतियों अनुयायियों की भीड़ उमड़ी । राम लाल एवं शान्ती देवी ने हमारे साथ हैं गुरु देव हमें किस बात की चिंता गाना गा के गुरु भाई एवम् गुरु बहनों को झुमने में मजबूर कर दिया । सामुहिक सत्संग में सतीश साव ने कहा कि बांग्लादेश के हिमायतपुर में जन्म लेने के बाद बचपन से ही ठाकुर अनुकुल चंद्र जी अपने लीला से मानव समाज में एक सच्चा मानव बनने की प्रेरणा जागृत करने का कार्य शुरू कर दिया था। वे सभी धर्मों में आस्था रखते थे। हर मानव को पहले मानव बनने की प्रेरणा देते थे। जिसे एक इंसान दूसरे का दुख समझ सकें। जिसके बाद संस्था की ओर से अनुयायियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर सतीश साव,शान्ती देवी,यशोदा देवी प्रदीप कुमार गुड्डू ,प्रीती कुमारी चिंताहरण सिंह,राम लाल,काशी नाथ कुम्भकार, लक्ष्मी देवी, सोमा घोसाल, सुमन महतो समेत अन्य सदस्यों शामील थे ।
Comments are closed.