सरायकेला।08 जुलाई
चांडिल अनुमण्डल परिसर में कांग्रेस का एक दिवसीय घरना प्रर्दशन सम्पन्न । जिला अध्यक्ष देबु चटर्जी ने वताया की एक पूर्व घोषित कार्याक्रम के अधार पर क्षेत्र के विभिन्न समस्यओें को लेकर जिला कांग्रेस पार्टी आज घरना बैठे है । काग्रेस नेता हिकीम चन्द्र्र्र महतो एक दिवसीय निरजला उपवास पर बैठा । श्री देबु ने वताया की बीजेपी की सरकार बनी है क्षेत्र में लुट है । जनता के सुविधाओं पर पदाधिकारी का कब्जा, किसानों को बरसात आने के पूर्व ही बीज का वितरण कर दिया जाता था । अवतक ईचागढ़ के किसानों को बीच और खाद उपलब्ध नही कराया गया है जिससे किसान परेशान है । क्षेत्र में 24 घटे विजली उपलब्ध कराना आदी कई समस्या ओ को लेकर अनुमण्डल पदधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापांक सौपा। कांग्रेस नेता हीकीम चन्द्र महतो ने कहा की केन्द्र से राज्य व विघानसभा के विधायक झुठ बोलना बंद करे जनता को 3 वर्ष गुमरहा कर चुके है । वही स्वर्णरेखा से विस्थापित के आन्दोलन के नाम पर ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो पर निसाना साधते हुये कहा की सरकार में रहकर आन्दोलन की बात कर विस्थापितों केा गुमराह करना बद करे । इस मौके पर छोटे राय किस्कु, समेत स्थानिय नेता एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments are closed.