गम्हरिया
जिला सिविल सर्जन के निर्देश पर दीपावली पर्व के मद्येनजर कान्ड्रा के कई मिठाई दूकानों में जाँच अभियान चलाया गया। गम्हरिया स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ0 बलराम मुर्मु के नेतृत्व में हुए इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के कई मिठाई दूकानों, भोजनालय तथा उषा मार्टिन कैंटीन में बेचे जा रहे मिठाई तथा अन्य खाद्य पदार्थो की जाँच हेतु नमूने लिए गए जिसे प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। इस दौरान लाईसेस नहीं रहने के कारण कान्ड्रा के अन्नपूर्णा भोजनालय को नोटिस दिया गया। इस मौके पर मलेरिया निरीक्षण संतोष साहू, विभीषण सोरेन, मुन्ना तामसे आदि भी उपस्थित थे।
Comments are closed.