जमशेदपुर।
सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में हुए अपराधी चंदन सिंह हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो नामजद फरार चल रहे अपराधी आशीष पति और पंकज मिश्रा को गम्हरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और Bolero गाड़ी भी बरामद किया हैं।
इस सबंध मे सरायकेला के एस डी पी ओ अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी चंदन सिह हत्याकांड के दो आरोपी आशीष पति और पंकज मिश्रा गम्हरिया थाना क्षेत्र के राज गांव से रायबासा की ओर जा रहे है उसके बाद पुलिस के द्वारा एक टीम बनाकर इस काम के लिए लगाया गया। उस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से पंकज मिश्रा ने मृतक चंदन सिंह को घर से बुलाया था। जिसके बाद अपने 8 साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड कांड को अंजाम दिया गया था। उन्होने कहा कि इस हत्याकांड के कुल 8 नामजद अभियुक्त में से 6 की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि दो अब भी फरार हैं। उन्होने कहा कि दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है और वर्चस्व की लड़ाई में अपराधी चंदन सिंह की हत्या बीते साल 13 अप्रैल को गम्हरिया थाना क्षेत्र में गोली मारकर की गई थी।
Comments are closed.