सरायकेला-अंर्तराज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार चोरी गई 6 मोटर साइकिल बरामद व बेचे गये 12 मोटर साइकिल बंगाल में बरामद
सरायकेला।
आदित्यपुर पुलिस ने अंर्तराज्यीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। साथ ही चोरी की गई 6 मोटर साइकिल बरामद की गई है एवं इनके द्वारा चोरी कर बेचे गये 12 मोटर साइकिल झाडग़्राम (पं बंगाल) स्थित मानकीपाड़ा से भी बरामद है। यह जानकारी जिले के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को आदित्यपुर थाना में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से आदित्यपुर, आरआइटी थाना समेत अन्य क्षेत्रों में मोटर साइकिल चोरी की लगातार घटना हो रही थी, जो एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई थी। अनुसंधान के क्रम में आदित्यपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में कल शाम में छापामारी कर दो अपराधकर्मी क्रमश: विष्णु लोहार (निवासी अलकतरा ड्रम बस्ती) व देवदास मुखी (निवासी बंतानगर पीएचइडी रोड) को चोरी के मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके निशानदेही पर उनके अन्य साथी सूरज बहादुर थापा को भी चोरी के मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. तीनों पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा पूर्व में 40-45 मोटर साइकिल आदित्यपुर, आरआइटी व बिष्टïपुर क्षेत्रों में चोरी करने की बात बतायी गयी है। पूर्व में भी इनके साथी हृदय कुमार (निवासी नीमडीह), जो गाड़ी की खरीद-बिक्री करता है, कि गिरफ्तारी बलरामपुर थाना क्षेत्र में हुई है, जिनके पास से भी करीब 10 बाइक बरामद होने की बात बतायी गयी है। उन मोटर साइकिलों को भी ये चोरी कर उन्हें दिये थे। इनके अन्य साथी नित्यानंद सिंह (निवासी पाथाडीह, नीमडीह) को इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। अन्य बाइक को इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गालुडीह से बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रवि लोहार एवं सूरज बहादुर मास्टर माइंड बताये जाते हैं।
जब्त की गई मोटर साइकिल:
- अपाची-बिना नंबर का 2. हीरो होंडा पेशन प्रो-बिना नंबर का 3. जेएनमीटर-बिना नंबर का 4. पेशन प्रो- जेएच10जेड 7513 5. हीरो स्पेंलडर प्रो-जेएच05एसी 4542 6. हीरो स्पेंलडर प्रो-जेएच05एसी 8327
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:।
एसडीपीओ अविनाश कुमार, आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, आरआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान, एएसआई नगेंद्र ओझा, लखन उरांव, आरक्षी हरिचरण तिरिया, संजय महतो व रमेश चौधरी शामिल हैं.
पुलिस पदाधिकारी नगद रिवार्ड से पुरस्कृत किये जायेंगे—एस पी
एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि आदित्यपुर, आरआइटी समेत अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी गयी मोटर साइकिलों के साथ चार लोगों की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. इस छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए नगद रिवार्ड के लिए वे अनुंशसा करेंगे।
Comments are closed.