सरायकेला।
काण्ड्रा के शांति राज नर्सिंग होम में आज आयोजित एक दिवसीय नि:शुल्क हृदय जांच शिविर में कुल 53 मरीजों की जांच की गई. मैडिट्रीना हाॅस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ पार्थो पी चौधरी, डाॅ टी के महंती और डाॅ सुजीत कुमार ने मरीजों की जांच के बाद ब्लड प्रेशर और शुगर का नियंत्रित रखने की सलाह दी और हृदय को स्वस्थ्य रखने के लिए नियमित व्यायाम करने को कहा. खाना में फल और हरी सब्जियां शामिल करने पर ज्यादा जोर दिया.शिविर का उद्घाटन गम्हरिया प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती अमृता टुडू द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. मौके पर उन्हें पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कान्यकुब्ज सोनार संघ (महापरिवार), सिंहभूम केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति और जन सेवा समिति द्वारा संयुक्त रुप से किया गया थाशिविर आयोजन समिति के सदस्य रंजीत बर्मन, रतन वर्मा, किशोर वर्मा, कार्तिक नारायण, शंकर लाल, काशीनाथ प्रसाद, अजीत गोराई, संजय गोप, अभिषेक कुमार, रेणु सिंह, मृत्युंजय सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग दिया.
Comments are closed.