बी.जे.एन.एन. ब्यूरो,नई दिल्ली,2मार्च
वर्तमान समाज में प्रेस मीडिया की भूमिका बहुत अहम् है और आज जीवन के हर पहलु से मीडिया हमें रुबरु करा रहा है.
समाचारों से अवगत करने के साथ ही मीडिया की नैतिक जिम्मेदारी भी है कि वो समाज में सामाजिक समरसता ,एकता और भाईचारे का ख्याल रखते हुए नैतिकता पूर्ण पत्रकारिता का निर्वहन करे.उक्त विचार झारखण्ड ,ओडिसा और असम के पूर्व राज्यपाल श्री सैयद सिब्ते रज़ी ने नई दिल्ली के कोंस्टीटूशन क्लब में इंडियन जर्नलिस्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन और मैहर टाइम्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के कही..श्री रज़ी ने कहा कि मूल्य आधारित पत्रकारिता भारत की पहचान है..
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद भारत सरकार के ओ.बी सी आयोग के सदस्य और बिहार के पूर्व मंत्री डॉ शकील उज़ जमां अंसारी ने कहा कि कई बार तथ्य रहित समाचारों से काफी संदेहात्मक स्थिति हो जाती है अतः समाचारों के प्रखशन और प्रसारण के पूर्व तथ्यों को जांच परख लेना हितकर होगा.श्री अंसारी ने भारतीय पत्रकारिता की काफी सराहना की.दिल्ली के कस्टम विभाग के अतिरिक्त आयुक्त के.के.कटेरिआ ने पीट पत्रकारिता से दूर रहने की सलाह दी.इस अवसर पर विभिन्न राज्यों से ए हुए अपने अपने क्षेत्रों में उप्लब्धियों के लिए कई लोगो को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के प्रारम्भ में यु.एन.आई.के पूर्व ब्यूरो चीफ और बुजुर्ग पत्रकार राजेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
कार्यक्रम का संचालन इंडियन जर्नलिस्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह ने किया जबकि मैहर टाइम्स के संपादक रामप्रकाश वर्मा ने अध्यक्षता की..
Prev Post
Comments are closed.