
पंकज आनंद

समस्तीपुर । तडके सरसौना के बाजितपुर निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र विपिन की हत्या कर पेड की डाली से टांग दिया और आत्महत्या की शक्ल देने की अपराधियों की कोशिश।
भाकपा माले का पडताल जारी किया और बहुत जल्द अपराधी को चिन्हित करेगी पुलिस।
जिला में लगातार हत्या ,चोरी,डकैती,लूट छेड़खानी और बलात्कार करके हाथ करना जिला के पहचान बन गई ,
एक समय था जब लीग 24 घंटे कही भी अकेले आ जा सकता था पर आज का दिन देखिए इंसान की जिंदिगी का अब कोई भरोसा नही है कब किसकी हत्या हो जाये या गाड़ी के नीचे आये जाए लेकिन ये दौर यू ही लचता रहेगा या इसे कोई रोक पायेगा।
Comments are closed.