पकंज आनंद
समस्तीपुर।
राज्य सरकार की नई मिट्टी तेल नीति के तहत पीला कार्ड, ए पी एल धारी,नाँन एन एफ एस ए आदि परिवारों को वितरण किये जाने वाले मिट्टी तेल पर रोक लगाने के बाद नवंबर से ही उक्त परिवारों को 1 लीटर प्रति परिवार मिट्टी तेल प्रतिमाह पंचायत भवन पर वितरण करने का लिखित आदेश अनुमंडलाधिकारी ने संपूर्ण जिला की तरह ताजपुर के सभी 16 पंचायतों के लिए एम ओ को दिया लेकिन नवंबर समाप्त होकर दिसंबर जारी है। एक भी पंचायत भवन पर तेल वितरण नहीं किया गया।मुखिया, एम ओ , ठेला भेंडर की मिलीभगत इस मामले में देखकर भाकपा माले प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने सूचना अधिकार का सहारा लिया। इसके तहत उक्त बडा घपला का पता चला। माले नेता ने उक्त तिकडी को नवंबर एवं दिसंबर का तेल एक साथ उपभोक्ताओं को देने की मांग की है।ऐसा नहीं होने पर उच्चाधिकारियों से कारबाई की मांग करते हुए आंदोलन करेगी।इस आशय का निर्णय आज बाजार क्षेत्र के नीम चौक स्थित नूनफर पर भाकपा माले की बैठक लोकल कमिटी सचिव प्रभात रंजन गुप्ता की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में लिया गया।शिवबालक केशरी, मीना देवी, राबिया खातुन, नथूनी साह, देवेन्द्र साह, सुरेश सिह , आशिफ होदा नेताओं ने कहा कि तमाम दमन के बाबजूर जनहित की मांग को लेकर भाकपा माले अपना समझौताविहीन आंदोलन जारी रखेगी।
Comments are closed.