समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर दरभंगा पथ पर बासुदेबपुर,अकबरपुर(दुमदम्मा पुल पर) दो वाहनों में सामने से टक्कर हो गई समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही बोलेरो पिकअप नंबर BR01GF,7246 जिस पर चिप्स लदा था और दरभंगा की ओर से समस्तीपुर आ रही ट्रक नम्बर NL080,0399 जो कि इंडेन ऑयल के खाली सिलेंडर से लदा है दोनों का सामने से टक्कर हुआ जिसमें दोनों वाहनों का चालक भाग गया एक घंटा के बाद कल्याणपुर थाना से एक SI शिव कुमार त्रिपाठी आये ग्रामीणों के सहयोग से दो ट्रेक्टर लाकर किसी तरह दोनो वाहनों को सरक पर से खींच कर अलग किया गया तब जाकर यातायात चालू हुआ लगातार दो घंटे तक यातायात बंद रहा ।
Comments are closed.