पंकज आनंद ।
समस्तीपुर ।
शहर के पंजाबी काँलनी स्थित मीनाक्षी उत्सव पैलेश में अखिल भारतीय महिला ऐशोसियशन (ऐपवा) के दो दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर खुला सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० रति राव ने कहा की देश के अंदर पूँजीवाद, सामंतवाद एवं सांप्रदायवाद का हवा बहाया जा रहा है।महिलाओं का चौतरफा अधिकार हनन हो रहा है।मोदी को विदेश यात्रा से फूर्सत नहीं।नीतीश को शराबबंदी की राग अलापने से फूर्सत नहीं और लालू को परिवारवाद से फूर्सत नहीं।
राष्ट्रीय सचिव व लदेश की चर्चित महिला नेत्री कविता कृष्णन ने कहा कि शिक्षा, सोच व सबालों से डरती है मोदी सरकार।केंद्र की मोदी सरकार अंग्रेज की फूट डालो राज करो की नीति पर काम कर रही है।कहीं हिंदू को मुसलमान से तो कहीं उच्च वर्ग को निम्न वर्ग से लडा रही है।आज गाय की कीमत इंसान से अधिक है।
राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि किसान आत्म हत्या कर रहे हैं।किसान की लोन के बजाय पूँजिपतियों का कर्ज माफ किया जा रहा है।गरीब-मजदूर जिल्लतभरी जिंदगी जी रहे हैं।महिलाओं की आजादी पर हमले बढे हैं।
कर्नाटक की स्थापित आंदोलनकारी विद्या दिनकर ने कहा कि मोदी सरकार मुख्यत: पूँजिपतियों की सरकार है।सरकार की नीति नागपुर में तय होती है।खुलासत्र को बिहार राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, प्रो० भारती एस कुमार, अनीता सिंहा, जिला सचिव प्रमिला राय, अध्यक्ष बंदना सिंह आदि ने संबोधित किया।खुला सत्र में 3 सौ से अधिक महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।अध्यक्षता ऐपवा राज्य सचिव शशि यादव ने करते हुए केंद्र सरकार के दबाब में मोदी भक्त पूसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अंतिम समय में हाँल रद्द किये जाने की जानकारी सत्र में दी।उन्होंने कुलपति के मनमाना व महिला विरोधी करार देते हुए भगवाधारी बताया साथ ही रविवार-9 जुलाई को करीब 3 बजे पंजाबी काँलनी से प्रतिरोध मार्च निकालकर उक्त भी सी का पूतला दहन समाहरणालय के पास किये जाने की धोषणा की।कार्यशाला जारी है।इसमें 150 से अधिक महिला आंदोलनकारी भाग ले रही हैं।
