पकंज आनंद
समस्तीपुर।
खानपुर में निज प्रतिनिधि
बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज पोषाक राषि और टीएचआर, सूखा राषन का वितरण किया गया। सोमवार को खानपुर प्रखंड के अंतर्गत आज सभी छह सेक्टर में वितरण का कार्य किया गया। जिसमें विषेष रूप से सेक्टर नंबर तीन में महिला पर्यवेक्षिका मधु कुमारी ने अपने क्षेत्र के अंतर्गत कई केंद्रों का निरीक्षण किया और अपने सामने में पोषाक राषि और टीएचआर सूखा राषन का वितरण करायी। भीषण गर्मी में चिलचिलाती धूप में क्षेत्र भ्रमण के दौरान इन्हें लू का भी असर होने लगा लेकिन दवा और ओआरएस घोल का प्रयोग कर किसी तरह से जान बचा पाये। उनके द्वारा श्रीपुर गाहर पूर्वी पंचायत का विषेष रूप से भ्रमण किया गया। उक्त आषय की जानकारी मधु कुमारी के द्वारा दी गयी।
Comments are closed.