श्वान प्रतियोगिकता शुरु ,नरेन्द्रन ने किया उदघाटन

80
AD POST

 

संवाददाता,जमशेदपुर,3 जनवरी

जमशेदपुर केनाल क्लब के तत्वाधान में आज से जे आर डी  टाटा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के हॉकी एण्ड आर्चरी ग्राऊण्ड  में दो दिवसीय श्नान प्रतियोगिता  शुरु हो गया .इस प्रतियोगिता में देश विदेश के  नस्ल के 276 श्वान भाग ले रहे हैं। इस का उदघाटन  टाटा स्टील के एम डी टीवी नरेन्द्र के द्वारा किया गया ।

निर्णायक मंडली में होगे विदेशी

दो दिनो तक चलनेवाले इस डॉग शौ में जज के रुप मे साउथ अफ्रीक के एलिजाबेथ ए  बेलींगटन औप  फिलींपीस  के मेरिबल पीसी ,भारत के श्याम मेहता  और टी प्रीतम सिंह होगे। सभी  ब्रिड के  मुख्य जज  भारत के एम पी भट्ट होगें।

कोन कौन नस्ल के श्वान ले रहे है भाग

जमशेदपुर मे हो रहे नेशनल डॉग चैम्पयिनशिप में विदेशी नस्ल के श्वान भी भाग लिया।जिसमे प्रमुख रुप से अमीरकन ,जर्मन सेर्फड ,डोबर मैन .कोचर,स्पेनाईल,बैईगल ,फोक्स .ट्रेरर .शीटजू ,हस्की जैसे पोपुलर ब्रींड के मौजुद रहेगें.

AD POST

कैटवाक भी किया गया

उदधाटन के पश्चात विदेशी नस्ल के छोटे छोटे श्वानो के द्नारा कैटवाक  किया गया ।जिसमें  इन श्नानो के छोटे छोटे  बच्चो के द्वारा लाया गया।जिसे लोगो ने खुब सराहा।इसमे चीन से आए श्वान आर्कषण का केन्द्र रहे ।इस दौरान उपस्थित  लोगो ने जमकर सराहा और तालियां बजाई.।

इसके अलावे टाटा स्टील

जानवरो से प्यार करना चाहिए- नरेद्रन

उदघाटन के पश्चात उपस्थित लोगो के संबोधित करते  हुए टी वी नरेन्द्नन ने कहा कि हमे भी जानवारो से  प्यार करना चाहिए ।हमलोगो के जानवारो के प्रति जो राय है उसे बदलना चाहिए ।क्योकि जानवर भी वफादार होते है। उन्होने कहा कि टाटा स्टील इस प्रकार के कार्यक्रम में  बढावा देती है  बढावा देती रहेगी।

मौजुद थे

इस अवसर पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन के अलावे उनकी पत्नी रुची नरेन्द्र .ड़ॉ टी मुर्खजी ,जुस्क के एम डी आशीष माथुर ,टाटा मोर्टस के  ए बी लाल , जमशेदपुर केनल क्लब अध्यक्ष ए एम मिश्रा के अलावे कई गणमान्य लोग मौजुद थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More