ललन कुमार
शेखपुरा।
जमुई संसदीय क्षेत्र के लोजपा सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर बाढ़ पीड़ितों को पर्याप्त मात्रा में राहत सामाग्री नहीं पहुंचाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप उस समय लगाया जब वे शेखपुरा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घटकुसुम्भा प्रखंड का शनिवार को दौरा कर पीड़ित लोगों से बात सुनी । उन्होंने कहा कि अबतक बिहार में बाढ़ के चलते करीब 200 लोंगों की मौतें हो चुकी है फिर भी बिहार सरकार के मुखिया को बाढ़ पीड़ितों की जरा सी भी फ़िकर नहीं है ।बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार ने खजाना खोल रखा है ,लेकिन बिहार सरकार उस खजाने को बंद कर रखा है । लोक सभा में भी बिहार सरकार द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए नही की जा रही मदद को लेकर उनके द्वारा आवाज उठाई गई थी ।सांसद ने नाव से घटकुसुम्भा के कई गांवों का दौरा किया ।पीड़ितों से हालचाल पूछा ।वहीं घाटकुसुम्भा मुख्यालय में उनके इन्तजार में वहां के लोग घंटों खड़े रहे ।लेकिन वे देर से पहुंचे ।जिसके चलते अपनी फरियाद सांसद से सुनाने वाले कई लोग जा चुके थे । इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष शेखर पासवान ,सांसद प्रतिनिधि रामजीवन सिंह डीडीसी समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे ।आपको बताते चलें कि राजनितिक साजिश के जरिये हर साल बाढ़ से प्रभावित होनेवाला यह प्रखंड जलजमाव वाला क्षेत्र पूर्व में ही घोषित किया जा चूका है ।बाढ़ की पीड़ा झेलने के बाद भी सरकार इस प्रखंड को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं कर पाई है ।इन्ही साजिश के तहत दो जिलों लखीसराय और शेखपुरा के बीच इस प्रखंड के कुछ गाँव बाढ़ प्रभावित रहते हुए भी पेंडुलम की तरह झूल रहे है ।

