शेखपुरा. ललन कुमाऱ- डीएम दिनेश कुमार ने तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के बीच फरमान जारी करते हुए कहा कि नयी योजना के तहत कार्य प्रारंभ करने के लिए जिला से याचक विभाग को कोई राशि नहीं दी जाएगी।जिला की राशि को संबंधित विभाग को लौटा दी गयी है।यदि राशि मांगना हो तो अब वे अपने विभाग से ही मांगेंगे। इसकी जानकारी देते हुए एडीपीआरो ने कहा कि अब किसी भी विभाग को कोई भी राशि जिला से नहीं मिलेगी।डीएम ने कहा है कि कोई भी विभाग जिला से नई कार्य योजना प्रारम्भ करने के लिए अपने विभाग ही से राशि की मांग करेंगे। डीएम ने तकनीकी पदाधिकारियो की समीक्षा बैठक में पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि मुख्यमंत्री के शेखपुरा आगमन से पहले फ्लोराइड और नन फ्लोराइड वाले वार्डों में जो कार्य अपूर्ण है उन्हें पूर्ण कर लें।वहीं स्थानीय क्षेत्र अभियन्त्रण संगठन के एक्सक्यूटिव को 20 दिसम्बर तक जो पंचायत सरकार भवन रिपेयरिंग हो चुका है उसे हैंड ओभर कराने का निर्देश डीएम ने दिया है। उत्पाद अधीक्षक को डीएम ने कहा है कि जो शराब जब्त हुआ है उसे विनष्ट कर अद्यतन रिपोर्ट 20 दिसम्बर से पहले दे दें। मुख्यमंत्री के हर घर नल जल योजना में नगर परिषद शेखपुरा की भी डीएम ने समीक्षा की ।बताया गया कि हर घर नल जल योजना में 5 वार्डों में कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।3 वार्डो में पाइप लाइन बिछाते हुए इस महीने के अंत तक 750 घरों में नल का जल पहुंचा दिया जाएगा। इसके अलावे डीएम ने डूडा,पशुपालन एवं मत्स्य विभाग ,नगर परिषद बरबीघा की भी समीक्षा की। इस मौके पर डीडीसी एन के झा, जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी जवाहर लाल सिन्हा,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शम्भू शरण सिंह,एसडीएम राकेश कुमार समेत तकनीकी विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.