शिरडी।
महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने श्री साईबाबा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में शिरडी ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम को मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल की मंजूरी के साथ, राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों ने दोबारा नाम बदलने की मंजूरी के बाद अब यह प्रस्ताव केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय को भेजा जाएगा।सीएमओ (मुख्यमंत्रियों के कार्यालय) ने कहा, ” अक्टूबर से शिर्डी में बाबा का महासमाधि के शताब्दी वर्ष महोत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो
रहे है इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में भक्त देश एवं विदेश से दर्शन के लिए आएंगे और भक्तों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास निगम (एमएडीसी) के द्वारा युद्ध स्टार पर हवाई अड्डा का निर्माण किया गया है ।
Comments are closed.