लोकतंत्र के महापर्व में जामताड़ा विधायक विष्णु भैया ने भी सहभागिता दी.
सुबह-सुबह धर्मपत्नी चमेली देवी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. और मतदान
किया. उनके साथ पुत्र अरविन्द कुमार भैया उर्फ़ गुड्डू भैया ने भी मतदान
किया. मौके पर उन्होंने सभी लोगो से स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर मतदान
करने की अपील की. विधायक भैया ने कहा की यह मतदाता का निजी अधिकार है की
वे किसे वोट करते है. मेरी विनती इतनी है की अधिक से अधिक मतदाता
मताधिकार का प्रयोग करें. ताकि वोट की प्रतिशतता बढे.
Next Post
Comments are closed.