रांची,31जनवरी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ0 रवींद्र कुमार राय ने रोजी-रोजगार के लिए झारखंड से दिल्ली गये मतदाताअो से वहां विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की है। उन्होने कहा कि झारखंड के विभिन्न जिलो से राज्य के लाखो लोग देश की राजधानी दिल्ली में अपने रोजी-रोजगार के कारण रहते हैं तथा वहां के मतदाता भी हैं, जिन्हें झारखंड के तर्ज पर दिल्ली में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राजनैतिक मजबूती प्रदान करने तथा दिल्ली में भी एक स्वच्छ एवं पारदर्शी सरकार बनाने के लिए झारखंडवासियो की भूमिका भी आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण और प्रभावी होगी। डॉ. राय ने पार्टी के पदाधिकारियो , विभिन्न क्षेत्रो¨ं के सांसदो तथा विधायको को निर्देश दिया कि आगामी 1 से 5 फरवरी तक वे दिल्ली में भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिए अपने-अपने स्तर से प्रयास और परिश्रम को तेज करें। उन्होने दिल्ली जाकर चुनाव प्रचार अभियान में शामिल होने की अपील की।
Comments are closed.