रांची।
चीफ मिनिस्टर रघुवर दास के काफिले को मंगलवार की दोपहर सफाईकर्मियों ने रोक दिया। इससे उनके सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सफाईकर्मियों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। इससे ही तंग आकर सफाईकर्मी आज सड़क पर उतर गए। कार से बाहर निकलना पड़ा सीएम को…
– मंगलवार को हरमू बाईपास रोड स्थित ट्रांसफर स्टेशन के पास से गुजर रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास के काफिले को सफाईकर्मियों के द्वारा रोक देने के बाद सीएम को बाहर निकलना पड़ा।
– सफाईकर्मियों की भीड़ देखकर CM रघुवर दास अपने वाहन से बाहर निकले और सफाईकर्मियों के साथ बातचीत की। कर्मचारियों ने बताया कि पिछले 3 माह से उन्हें पैसा नहीं मिल रहा है ।
– कंपनी के लोग पैसा मांगने पर काम से निकालने की चेतावनी देते हैं। ऐसे में गुजर बसर करना भी मुश्किल हो गया है। मुख्यमंत्री ने मौके से ही रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग के अधिकारियों को तलब किया।
– सीएम ने प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक की और 24 घंटे के अंदर सफाईकर्मियों को वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया। इसके अलावा शहर की सफाई में कोताही बरतने कंपनी पर तत्काल कड़े कदम उठाने के ऑर्डर दिए।
– मालूम हो कि बड़े ही धूमधाम के साथ राजधानी रांची में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत शहर की सफाई का काम एस्सेल इंफ्रा कंपनी ने शुरू किया था, लेकिन मात्र 8 माह के अंदर कंपनी में काम कर रहे लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
