सवाददाता.रांची21 जनवरी
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने सभा कक्ष में फाॅरेंसिक साईंस लेबोरेटरी के नवनियुक्त 26 वैज्ञानिक सहायकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कुल तीस वैज्ञानिक सहायकों की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर नवनियुक्त वैज्ञानिकों से उन्होंने कहा कि सरकार की नियुक्ति प्रक्रिया का यह शुभारम्भ है। आतंकवाद या उग्रवाद आज एक वैश्विक समस्या के रूप में है। इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना है। उन्होंने कहा कि फाॅरेंसिक साईंस लेबोरेटरी न्याय प्रणाली का प्रमुख अंग है। वैज्ञानिक सहायक का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। वैज्ञानिक द्वारा एकत्रित साक्ष्य एवं रासायनिक परीक्षण के आधार पर अकाट्य साक्ष्य एकत्र कर वास्तविक अपराधी को सजा दिलाने एवं निर्दोष को अपराध मुक्त किया जा सकता है। यह संस्थान सुदृढ़ हो एवं इसकी सफलता में वैज्ञानिक सफल योगदान दें।
उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही आप सरकार के अंग बन चुके हैं। नवनियुक्त वैज्ञानिक सहायक अपने कार्य ईमानदारी से करें एवं किसी कारण से अपने कार्य के साथ कोई समझौता करने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को ईश्वरीय कार्य माने। ईश्वर ने आपको इस कार्य के लिए चुना है। यह मौका हर किसी को नहीं मिलता। आज अपराध पारम्परिक स्वरूप से बदल कर साईबर क्राईम तक पहुंच चुका है। आपका यह दायित्व है कि अपने अनुसंधान को परिणाम देते हुए दोषियों को दण्ड तक पहुंचाएं। अपराधी सिर्फ अपराधी होता है। उनकी न कोई जाति होती है और न कोई धर्म, उन्हें दण्डित करवाने में अपनी भागीदारी ईमानदारी पूर्वक निभाएं। नवनियुक्तों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा आप युवा हैं, उत्साह उमंग से भरे हैं, बिना किसी भेद-भाव से समाज के लिए अपने कार्य करें। मुख्यमंत्री ने अन्य रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने का निदेश दिया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एनएन पाण्डेय, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी, एसएन प्रधान, निदेशक फाॅरेंसिक साईंस लेबोरेट्री आरएस सिंह समेत वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.