राँची । मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॅाल स्टेडियम में एनसीसी के कार्यशाला का आयोजन किया गया है। एनसीसी के जवानों ने शनिवार की सुबह से पूरे क्षेत्र में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने मुख्य रूप से आस-पास के क्षेत्रों में “स्वच्छता आग्रह” से संबंधित बैनर लगाए। मोरहाबादी में शनिवार के दिन अर्ध साप्ताहिक हाट लगता है। उन्होंने इस हाट में “Say No To Poly Bags” लिखी हुई तख्ती सभी व्यवसायियों को देते हुए पर्यावरण को स्वच्छ रखने का आग्रह किया। व्यवसायियों से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि प्लास्टिक के थैले पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं तथा सरकार ने जुर्माने का प्रावधान भी किया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संध्या 4:30 बजे स्वच्छता आग्रह के लिए रैली भी निकाली गई। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों के करीब 500 एनसीसी के सदस्यों ने जनता से से स्वच्छ, सुंदर और स्वर्णिम भारत के निर्माण के लिए अनुरोध किया।
Comments are closed.