विजय सिंह ,बी.जे.एन.एन.ब्यूरो,४ जनवरी,२०१५
झारखण्ड में रघुबर दास के मुख्यमंत्री बनने की ख़ुशी छत्तीसगढ़ में भी साफ़ देखी गयी. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के एक अधिकारी के पास कुछ कार्यवश जाना हुआ .जैसे ही उन्हें मालूम हुआ कि मैं झारखण्ड से आया हूँ तो छूटते ही बोले आपके (झारखण्ड) मुख्यमंत्री तो छत्तीसगढ़ के ही हैं.ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ़ झलक रही थी. बाद में राज्य के एक बड़े नेता के घर पर भी ऐसा ही वाकया हुआ.वहां मौजूद कुछ लोगों ने रघुबर दास का इतिहास सुनाकर मेरा भी ज्ञानवर्धन किया. बताया कि रघुबर छत्तीसगढ़ के राजनन्दगावं के रहने वाले हैं और बहुत ही साधारण परिवार के हैं.. झारखण्ड के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ का मूलवासी बताते हुए उनके चेहरे की ख़ुशी स्पष्ट देखी जा सकती थी. मेरे यह कहने पर कि देश के प्रधानमंत्री ही अति साधारण परिवार के हैं.. तुरंत लोगों ने एक सुर में कहा कि यही तो अच्छे दिनों की शुरुआत है. बताते चले कि भाजपा नेतृत्व में झारखंड में बनी नयी सरकार के मुख्यमंत्री रघुबर दास मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और जमशेदपुर में टाटा स्टील में कार्यरत रहे हैं. खुद रघुबर दास के अनुसार वे पिछले लगभग ३० वर्षों से ज्यादा समय से अपने पैतृक गावं नही जा पाये हैं.
वैसे झारखण्ड में अब तक जितने भी मुख्यमंत्री हुए सभी साधारण परिवार से ही आते हैं.
Comments are closed.