मुजफ्फरनगर।
यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई। पुरी से हरिद्वार जा रही ट्रेन की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं। एक बोगी तो एक दूसरी बोगी पर चढ़ गई है। हादसा खतौली के ऊपरी गंगनहर के पास हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि यह एक बड़ा हादसा है। एक बोगी पटरी के बगल में बने मकान में घुस गई है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा यूपी एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। दुर्घटना शाम करीब पौने 6 बजे हुई।मुजफ्फरनगर और मेरठ से राहत और बचाव दल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था। दुर्घटनास्थल की मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से दूरी करीब 25 किलोमीटर है। हादसे की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। और ज्यादा ब्योरे की प्रतीक्षा है।
Comments are closed.