मुजफ्फरपुर – एसकेएमसीएच में मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टरों की बीच झड़प, 10 से ज्यादा एंबुलेंस में तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर।
-उत्तर बिहार के प्रसिद्ध अस्पताल मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मरीज के परिजन और जूनियर डॉक्टरों में जमकर झड़प हुई है। इस दौरान मौका पाकर उपद्रवियों ने दस एंबुलेंस में तोड़फोड़ की और दो एबुंलेस को आग के हवाले कर दिया। दरअसल गुरुवार की शाम परिजन एक मरीज को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन निजी एबुंलेस कर्मियों ने बेहतर इलाज के नाम पर सरकारी अस्पताल के बजाय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने के लिए मरीज को जबरन ले जाने लगे तभी मरीज की मौत हो गई।
मरीज के परिजन इससे नाराज हैं कि अस्पताल के आसपास निजी एंबुलेंस के दलाल भरे पड़े हैं और मरीजों को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराते हैं। मरीज की मौत के बाद शुक्रवार सुबह मरीज के परिजनों ने हंगामा किया और जूनियर डॉक्टरों की पिटाई कर दी। पिटाई की घटना के बाद डॉक्टर नाराज हो गए और मृतक के परिजनोें और डॉक्टरों में झड़प हो गई। फिलहाल एसकेएमसीएच इलाके मेंं तनाव बना हुआ है।
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी राणा ब्रजेश के साथ कई थानों की पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।
Comments are closed.