मुंगेर।
मुंगेर में भीषण हादसा हुआ है. दिल को दहला देने वाली यह दर्दनाक खबर आज सुबह सामने आई. खबरों के अनुसार आज सुबह छठ के लिए गंगा स्नान करने जा रही महिलाओं का एक समूह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे 8 महिलाओं की कटकर मौत हो जाने की खबर है. हालांकि जीआरपी जमालपुर के अनुसार हादसे में 5 महिलाओं की मौत की बात कही गई है. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार उनकी संख्या 8 बताई गई है. यह हादसा मुंगेर जिले में जमालपुर किऊल रेलखंड पर अदलपुर रेलवे हॉल्ट के पास हुई. घटना के बाद जीआरपी जमालपुर के पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अदलपुर हॉल्ट के पास ट्रैक को जाम कर दिया है.
Comments are closed.