मधेपूरा-विजय घाट से चौसा मार्ग मछली बाजार से हो रही है सङक दुर्घटना

77
AD POST

संजय कुमार

AD POST

मधेपुरा।

चौसा प्रखंड अंतर्गत चौसा बस स्टैंड से दक्षिणी ओर थाना गेट के सामने मछली बाजार लगाने से महामारी फैलने के साथ साथ सङक पर जाम की स्थिति ज्यादा बनी रहती है ।ईससे साम होते ही गाड़ी की लम्बी कतार लगी रहती है ।कभी-कभी तो मछली बाजार के पास सड़क किनारे लोगो के जमावड़ा होने से वाहन चालक ठोकर मार कर भागने मे सफल हो जाते है । और तो और मछली बाजार लगने से बस पड़ाव पर रूकना मुस्लिक हो जाते है क्योंकि मछली के महक से महामारी फैलने की सबसे ज्यादा आसंका बनी हुई है ।जल्द ही समस्या से निजात नही मिला तो आये दिन बरी सडक दुर्घटना होना तय है । यहा तक की टेम्पो चालक मनमानी भी हद से ज्यादा होने लगे सवाडी को चढाने के लिए बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते है जिससे छोटे वाहन को जाने मे काफी परेशानी होती है । और तो और जिला पदाधिकारी मधेपुरा को ईस सभी मामले को लेकर आवेदन देकर हटाने की मांग भी किया गया लेकिन अवहेलना कर दिया गया है ।
क्या कहते है स्थानीय लोग
जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष अबूसालेह सिद्दीकी ने कहा कि मछली बाजार लगने से संक्रमित बिमारी फैलने की आशंका बनी रहती है । सड़क के किनारे मछली बाजार लगना उचित नही है । यहा तक की अंचलाधिकारी को चाहिये कि स्थाई जगह पर जाने के लिए कहा जाय ताकि मछली बेचने वाले बेरोजगार न हो ।जदयु के प्रखंड सचिव नरेश ठाकुर निराला ने कहा कि मछली बाजार लगने के लिए स्थाई जगह पर होना चाहिए ताकि सड़क पर जाम नही हो । लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मनोवर हुसैन ने कहा कि बस स्टैंड से सटे होने से रोजाना सैकड़ो यात्री महक से परेशान हो जाते है । ईस पर प्रशासन की नजर देनी चाहिए ।मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार मंडल ने बताया कि चौसा से फुलौत मार्ग विजय घाट, नवगछिया मार्ग होने पर गाड़ी की संख्या बढ़ने लगे है ईससे सड़क के किनारे मछली बाजार लगना उचित नही है ।कभी-कभी पुरी तरह जाम हो जाते है ।लोजपा के प्रखंड उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि चौसा थाना के सटे व बस स्टैंड पर अवस्थित मछली बाजार उचित नही है ।प्रशासन की सुस्ती रवैया से ऐसा प्रतीत होता है कि आज तक इस पर ध्यान देना नही चाह रहे है ।युवा जदयू के मंटू मंडल, सम्राट यादव, राहुल पासवान ने कहा कि मछली बाजार लगने के साथ साथ टेम्पो चालक मनमानी से भी सड़क अतिक्रमित कर जाम लगा देते है
क्या कहते है अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने कहा कि जगह चिन्हित कर हटाने के लिए अंचलाधिकारी को कहा जायेगा जल्द ही मछली बिक्रेता को उचित जगह पर मछली बाजार लगने के लिए भेजवाया जायेगा ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More