पुरूषोतम कुमार सिंह
मधेपुरा।
मुरलीगंज के भुवनेश्वरी मुरहो में चल रहे टी ट्वेन्टी क्रिकेट कप के फाईनल मैच में भागलपुर ने सुपौल को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।जिसमे की सुपौल की टीम ने 91रनो का लक्ष्य दिया और भागलपुर ने 18 ओवर मे इस मैच को जीत लिया! डे मैच
पहला लीग मैच 26/4/2017 सहरसा और नेपाल के बीच
दूसरा लीग मैच 27/4/2017 भागलपुर और मधेपुरा के बीच
तीसरा लीग मैच 28/4/2017 मधुबनी और पूर्णिया के बीच
चौथा लीग मैच 29/4/2017 मुरलीगंज और सुपौल के बीचऔर इस मैच
के प्रायोजक निम्न इस प्रकार है :-बाबा दिनेश मिश्र, श्वेत कमल उर्फ बउआ,विश्वजीत उर्फ पिन्टू जी,मानव कुमार सिंह बी•आर आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मिथिलेश यादव एम•पी क्लासेज के निदेशक ,गौतम यादव उर्फ अश्वनी मां फर्नीचर हाउस के , अखिलेश यादव, इत्यादी! दर्शको से भरा स्टेडियम हजारो हजार की संख्या मे आकर इस मैच को देखने के लिए टूट पड़े
इस मैच मे बहुत सारे खाने पीने वाली दुकाने भी लगी हुई थी
Comments are closed.