मधेपुरा-मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कृत्रिम अंगप्रत्यारोपन शिविर

167

पुरूषोतम कुमार सिहं

मधेपुरा ।

मारवाड़ी युवा मंच कटिहार शाखा द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में 3 दिवसीय कृत्रिम अंगप्रत्यारोपन शिविर का समापन एवं अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार नगर के लोकप्रिय विधायक श्री तारकिशोर प्रसाद, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आकाश अग्रवाल, महामंत्री श्री विकास खंडेलिया के साथ कटिहार शाखा अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, सचिव सौरव पोद्दार, महिला जागृति शाखा की सचिव कविता यादुका, मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सविता टिबरेवाल, तुलसी सेवा समिति की अध्यक्ष वीणा पटवारी एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अंकित शर्मा के दुवारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत संयुक्त रूप से उद्धघाटन किया गया।
मंच का संचालन युवा ऋषव माहेश्वरी दुवारा किया गया। इस शिविर में कुल86 दिव्यांगों का पंजीयन हुआ जिसमें से 58 दिव्यांगों का चयन कर उनको अंग प्रदान किया गया। इस अवसर पर विधयाक तारकिशोर प्रसाद ने मंच के दुवारा किये जा रहे कार्यो की बहुत बहुत प्रसंसा की साथ ही उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज सदैव वंचित समाज की सेवा में तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से दिव्यांगों को कई प्रकार की सुविधा दी गयी जो कि सराहनीय है। जागृति शाखा कि सचिव ने कहा कि इस प्रकार के और भी सामाजिक कार्यों में मातृ शक्ति अपनी अहम भूमिका आगे भी निभाएगी। तुलसी सेवा समिति की अध्यक्षा ने भी मारवाड़ी युवा मंच के किये जा रहे सामाजिक कार्यो की सराहना की। शाखा अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल एवं सचिव सौरव पोद्दार ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में नवगछिया, मुरलीगंज, कालियागंज, सालमारी, मालदा,पूर्णिया आदि कई क्षेत्रों से दिव्यग भाई बहन आएं और लावनभित हो कर गए। कोसी क्षेत्रीय विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष श्री शिव शंकर रमानी भी मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में उपस्तिथ हो कर कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन कराया।प्रांतीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 दिसम्बर से पटना में और जनवरी माह में पूर्णिया, त्रिवेणीगंज में इस प्रकार का शिविर लगा कर उन क्षेत्रों के दिव्यांगों की सहायता की जाएगी। प्रांतीय महामंत्री श्री विकास खंडेलिया ने इस कार्यक्रम के लिए सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।साथ ही उन्होंने युवाओं को मारवाड़ी युवा मंच में जुडें और सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता देने का आवाहन किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये रितेश अग्रवाल, विवेक शर्मा, सिद्धार्थ अग्रवाल, सुभम सिंघानिया, विणा पटवारी, मनीष शर्मा, हेमंत अग्रवाल, अभय काबरा, सुनील अग्रवाल, मुन्ना मित्तल,जतिन शर्मा, संजीव सुरेका, सीमा केजरीवाल, रेनिता चौधरी, अनिता यादुका आदि का सराहनीय योगदान रहा। समाज के मार्गदर्शक श्री अनिल चमरिया, श्री विश्वनाथ मुकीम, श्री भरत दहलान, श्री विनोद अग्रवाल,श्री अरुण परसरामपुरिया आदि ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्तिथि दर्ज करा कर युवाओं का मनोबल बढ़ाया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More