राजकुमार झा
मधुबनी।
शनिवार को आए तेज आंधी तूफान आने के कारण राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरौनी गांव में 11 हजार बिजली तार टूटकर गिरने से दो युवकों की मौत हो गई । बताया जाता हैं कि आंधी समाप्त होने के बाद तीन युवक एक बाइक से मेला देखने जा रहे थे। पिलखवार गांव के पास हाई टेन्सन का तार टूटकर पेड़ पर अटका हुआ था। इसी दौरान बाइक से जा रहे युवक रंजय राय ,अभिषेक राय और अमित पर तार गिर पड़ा जिसमे दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और एक अ मित की हालत गम्भीर बनी हुई है। परिजनों की माने तो इस घटना में बिजली विभाग की घोर लापरवाही है। आंधी के बाद बिजली कटी होती तो यह हादसा नहीं होता वहीँ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गयी है। राजनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया लोगो मे बिजली बिभाग को लेकर काफी गुस्सा है।हमलोग समझाने का प्रयास कर रहे है।दोषी पर कार्रवाई होगी
Comments are closed.