
सुरेश कुमार गुप्ता

(जयनगर ) ।
नगर पंचायत जयनगर के शहरी छेत्र के स्टेशन चौक पर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पुतला दहन किया इस अवसर पर पूर्व विधायक अरुण शंकर ने बोला की बिहार मे जंगल राज़ नीतीश कुमार के राज्य मे कायम हो गया है ,बिहार मे भ्रष्ट पदाधिकरी के कारण आये दिन लूट खसोट ,हत्या ,बलात्कार जैसी जघन्य अपराध घटित हो रही है वहीँ विहार मे गिरती शिछा पर भी जमकर बरसें साथ ही नैन्सी झा के हत्यारा को कठोर से कठोर सजा की माँग की साथ ही आपराधिक घटना पर अंकुश लगाने की बात कही ,,,जयनगर प्रखंड छेत्र के कई भी जे पी कार्यकर्ताओं ने भीसभा को सम्बोधन किया इस अवसर पर दर्जनों की संख्या मे कार्य करता शामिल हुये ।
Comments are closed.