राज कुमार झा
मधुबनी ।
झंझारपुर के एसपी निधि रानी के नेतृत्व में झंझारपुर थाना द्वारा छापेमारी में झंझारपुर नगर पंचायत के 1 वार्ड सदस्य समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार वार्ड पर्षद राघवेंद्र कुमार सिंह समेत वार्ड पार्षद पति रामेश्वर मुखिया, राजू मंडल, दिलीप झा एवं नरेश झा को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है।
मामले के मुताबिक झंझारपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत झंझारपुर बाजार का है ! देर रात शराब पिते हुए नवनिर्वाचित एक वार्ड पार्षद राघवेंद्र सिंह एक पार्षद पति रामेस्वर मुखिया एक पूर्व पार्षद राजू मंडल एवं दो राजनितिक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया गया है ! ये सभी नरेश झा के घर पर शराब की पार्टी कर रहे थे और चेयरमेन बनाने की जुगत कर रहे थे इसी दौरान किसी ने पुलिस को इनके शराब पार्टी की सुचना दिया जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है ! झंझारपुर ASP निधि रानी ने बताया की ये सभी एक जगह बैठकर शराब पि रहे थे ! ये वार्ड पार्षद की खरीद फरोख्त का सायद योजना बना रहे थे ! इस मामले में पांच लोगो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही इनलोगो को शराब सप्लाई करने वाला अभी फरार है !छापेमारी जारी है।
Comments are closed.