मधुबनी-वर्षा -कई दुकानों व घरो मे घुसा पानी ; लाखो का नुकसान ‘बढा लोगो मे आक्रोश

107
AD POST

किशोर कुमार –

AD POST

मधुबनी ।

दो दिनो कि ही वर्षा मे पूरा नगर मे बाढ़ आ गया है ।कई मुहल्ले के घरो व दुकानों मे वर्षा के पानी घूसने से लाखो का नुकसान है ।लोगो को ताज्जुब हो रहा है अभी तक कोई काम नही हो रहा है लोग आक्रोशित हो रहे है । पूरा शहर डूब चुका है। कॉलोनी में वेनिस सा अनुभव हो रहा है। गंगासागर असली वाला हो चुका है सिर्फ मगर अभी तक डिक्लियर नही किया गया है। शंकर चौक पर शंकर और गांधी चौक पर गांधी के नथुने को चरण स्पर्श कर रहा है वर्षा का पानी। कोतवाली चौक के जानलेवा गड्ढे से बेखबर हम बात थाना चौक की करें तो भोज वाला प्लास्टिक को निकालने के लिए 250 रुपये वाला 10 मजदूर लगा हुआ है। मजदूर से याद आया कि कल और आज वार्ड में नजर नही आया है। वार्ड में नजर नही आया मगर कहीं ना कहीं तो काम कर ही रहा होगा। शायद स्टेशन पर, यस स्टैंड में या फिर किसी के घर का बर्तन साफ कर रहा होगा। सबसे ज्यादे मेहनत पर रहा है अशोक को। बेचार 6 बजे भोर से देर रात तक लगा रहता है उखाड़ने तोड़ने में। अशोक को आपलोग नही पहचानते होंगे। ये JCB का ड्राइवर है नप का। नप से याद आया कारनामे और करगुजाइयों से विदेशों में भी मशहूर है नप। विदेश का मतलब अमेरिका ही नही होता है, इटहरी भी होता है।
तो कुल मिलाकर कलमकारों की कलम दनादन चल रहा है दो दिन से। मगर अखबार भी बंद है। इसलिये बेफालतू का मेहनत। बेफालतू से याद आया सभी वार्ड कमिश्नर जी जान से लगे हैं चुनाव पूर्व की तरह।
पूर्व से खयाल आया कि उन्हें बुलडोजर नही दे रहा है कोई जिसके कारण वो रो रहा है।वैसे रो तो वो भी रहे हैं जो पटियाला लेकर वोट गिराने गए थे। और वो भी रो रहे हैं जो आज पटना नही जा सके बस कैंसिल होने के वजह से। लेकिन ये सिर्फ बहाना है इंटरसिटी चालू है। बहाना तो प्रथम नागरिक के पास है शानदार और छुट्टी में साहेब हैं। हाजरी बन रहा है या नही ये तो मुझे भी नही पता है। जहाँ तक बात रही हाजरी की तो आज कल नप के सभी बड़े छोटे का हाजरी चेक किया जा रहा है प्रथम नागरिक के प्रतिनिधि द्वारा। और मुझे नही लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होनी चाहिए। जब साहेब का साइन उसका बेटा कर सकता है तो ये मामूली बात है। वैसे मामूली बात ये भी नही है कि पिछले 40 घंटे से घर के दहलीज को क्रोस नही किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More