मधुबनी।
बिहार में अपराधों की ग्राफ दिन पर दिन बढ़ती ही दिख रही है ! यहाँ आम नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ! ये बता दें आपको की यहाँ आम नागरिक तो आम नागरिक सरकार के मंत्री और विधायक भी महफूज नहीं है ! गुंडों राज कायम हो चुकी है जिससे आम नागरिक भयभीत और डरे सहमे नजर आते हैं !
मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के कोईलख गांव के रहने वाले रामप्रकाश राम की दामाद को गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है ! ये घटना 29 मार्च की रात अपराधियों गला दबाकर हत्या कर दिया और स्कार्पिओ गाड़ी लेके फरार हो गया ! हालाँकि स्कार्पिओ गाड़ी नेपाल सीमा से सटे एक गांव के पास छोड़ कर भाग निकले ! ड्राइवर कन्हैया कुमार राम की शव सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना अंतरगर्त गौड़ीचक गांव के पास सुबह होते ही लोगों ने देखा और पुलिस को सुचना किया ! जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और उसका अंतिम संस्कार की गई ! अब घटना के एक महीने से ऊपर हो गए लेकिन पुलिस के पास हत्यारा का कोई सुराग नहीं मिल पाया है ! बताया जाता है की रामप्रकाश के दामाद एक लोजपा नेता चन्दन सिंह के ड्राइवर में नौकरी करता था ! तक़रीबन पांच साल से महज सात हजार रुपया पर मासिक वेतन पर नौकरी करता था ! वेतन बढ़ाने को लेकर चन्दन सिंह बताया फिर उसके साथ गर्म मिजाज में बाताबाती हुई और कन्हैया चन्दन सिंह के पास से नौकरी छोड़ दिया ! परिजनों के बताये बात में की चन्दन सिंह एक बिल्डर था और कई तरह के गोरख धंधा भी करता था ! जिससे कन्हैया उसका सब कुकर्म के विषय में जनता था कहीं कन्हैया मुंह नहीं खोल दे इसके लिए उसकी गला दबाकर हत्या करवा दिया ! ये है उस ड्राइवर कन्हैया कुमार राम की पत्नी है उषा देवी जो लोजपा के नेता चन्दन सिंह जो हाजीपुर का रहने वाला है ! वो अपने पति की हत्या कर देने की आरोप लगाती है ! यहाँ तक इस कन्हैया के ससुराल वाले भी हत्या का आरोप लगाते हैं , और चन्दन सिंह को हत्यारा मानते हैं !
Comments are closed.