मधुबनी।
गीता कैलाश मेमोरियल फॉउंडेशन के तत्वावधान में मधुबनी के सूड़ी उच्च विद्यालय के निकट दो दिवसीय निःशुल्क वृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, वरीय चिकित्सक भोला महासेठ, डॉ विनोद पंजियार, डॉ प्रेम कुमार प्रसाद, डॉ संतोष कुमार सहित शहर के कई अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
दोनों दिन के इस आयोजन में कुल 600 से अधिक रोगियों की निःशुल्क जाँच की गई। इस क्रम में प्रोस्ट्रेट, किडनी, ब्रोंकाइटिस, गायनिक, गेस्ट्रिक, पाइल्स, गॉल ब्लाडर स्टोन, हाइपर टेंशन, डायबिटीज इत्यादि की जांच पी जी आई चंडीगढ़ के यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार, बाल रोग विशेषज्ञ भोला नायक, डॉ अमित कुमार, वरीय फिजिशियन डॉ विनोद पंजियार द्वारा जाँच, परामर्श, उपचार किया गया। शिविर में रोगियों के लिये मुफ्त दवाई वितरण की भी समुचित व्यवस्था की गई थी, जिसका समुचित लाभ भी रोगियों ने उठाया।
गीता कैलाश मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रोफेसर अमर कुमार ने बताया कि दो दिवसीय शिविर काफी सफल रहा और हमलोग लोगों की उत्साह को देखकर काफी उत्साहित हैं। इस तरह के अन्य शिविर भी प्रतिवर्ष लगाई जाएगी। शिविर को सफल बनाने में बह्मदेव यादव, डी पी कर्ण, डॉ विनय कुमार दास, अभिषेक कुमार, अजय धारी सिंह, महेश कुमार, टिंकू कसेरा, डॉ प्रकाश नायक, प्रोफेसर पुष्प लता, इंजीनयर जयंत कुमार, डॉ सिमा, इत्यादि ने महती भूमिका निभाई।
Comments are closed.