मधुबनी-कई इलाको मे फैला चिकेन फाॅक्स

76

मधुबनी ।
झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर प्रखण्ड के आधा दर्जन गांवों में मिजिल्स एवं चिकेन पॉक्स से सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। इस प्रखंड के तमुरिया ,मैवी एवं कछुआ पंचायत में ज्यादा प्रभाव है। लगभग सौ से अधिक परिवार मिजिल्स एवं चिकेन पॉक्स से बीते 15 दिनों से आक्रांत हैं। सूचना पर मंगलवार को लखनौर के बीडीओ मनीष कुमारए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाण् दयाशंकर सिंह अपनी मेडिकल टीम के साथ इन गांवों का दौरा किया। यहां प्रभावित लोगों को की जांच की और जरूरी दवा दी है। चिकित्सकों ने जांच के बाद बिटामीन ए का सिरपए पारासिटामोल का टैवलेटए एन्टीवायोटिक ओट्रामैक्साजोलए जींकए बी कॉम्पलेक्स एवं ओआरएस का घोल दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाण् दयाशंकर सिंह ने बताया कि मंगलवार को टीम सोनरे गांव पहुंची जहां दो मिजिल्स एवं 12 चिकेन पॉक्सए बथनाहा में 8 चिकेन पॉक्स एवं 2 मिजिल्सए मैवी के पिपराही टोल में दो चिकेन पॉक्सए सोनबरसा में तीन चिकेन पॉक्स एवं चार मिजिल्स के मरीज मिले हैं। हलांकि चिकित्सक ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होने कहा कि वे जिला स्वास्थ्य विभाग को स्थिति से दूरभाष के द्वारा अवगत करा चुके हैं। स्थिति नहीं संभलने पर जिला से टीम मंगाई जाएगी। बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि वे जिला को रिपोट भेजेंगे और दक्ष टीम की मांग करेंगे ताकि पीड़ित लोगों के खून की जांच संभव हो सके और बीमारी की रोकथाम हेतु कारगर कदम उठाया जा सके। तमुरिया के मुखिया आशा यादवए कछुवी के मुखिया ओजीदा खातुनए मैवी के मुखिया ममता देवीए ग्रामीण गोपाल यादवए बै़द्यनाथ भंडारीए मोण् अब्दुल हकीम सहित अन्य ने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि तीनों पंचायत मिलाकर करीब एक सौ से अधिक लोग आक्रांत हैं। यदी जल्द ही स्थिती में सूधार नहीं हुआ तो उच्य स्तरिय बुलानी परेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More