मधुबनी। जिला के हरलाखी थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह थाना गेट के सामने से 6 कार्टून शराब व बस के साथ कारोबारी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में दो शराब कारोबारी बस के चालक खलासी एवं कंटेक्टर बताये जा रहे हैं। बस सोमवार की सुबह भारत नेपाल सीमा के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के खौना बॉर्डर से दरभंगा के लिए चला था। बस को हरलाखी बासोपट्टी मधुबनी होते हुए दरभंगा जा रहा था। बॉर्डर पर ही दोनों तस्कर दो बोरी में रखे 6 कार्टून शराब लेकर बस पर सवार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी गुप्त सूचना हरलाखी थाना पुलिस को दे दिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने नेतृत्व में थाना पुलिस गेट पर ही बस को रोककर चेक करने लगा। कारोबारी ने शराब की दोनों बोरी रास्ते में बस के छत पर रख दिया था। जहाँ पुलिस ने जाँच पड़ताल करते हुए शराब के साथ सभी को गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया। वहीं बस में सवार पैसेंजर दूसरे बस पकड़ कर गंतव्य स्थान के लिए विदा हुए। जब्त शराब 180 बोतल नेपाल निर्मित सभी सौफी है। गिरफ्तार लोगों में शराब कारोबारी में कमलावरपट्टी गांव के उमर सहनी एवं नारायण सहनी बस के चालक परमानंद मिश्र, कंटेक्टर रंजीत यादव एवं खलासी शम्भू पासवान बताये गए हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। बस के चालक ने अपने आप को निर्दोष बताते हुए कहा की सवारी गाड़ी में सभी बोरी को चेक करना संभव नहीं है। हम सभी स्टाफ निर्दोष हैं। पुलिस ने हमलोगो की एक ना सुनी उलटे हमलोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बारे में हमलोगों को कुछ भी पता नहीं चला था।
Comments are closed.