किशोर कुमार
मधुबनी / बासोपट्टी – मधुबनी जिले के बासोपट्टी-कलुआही सीमा पर स्थित राढ़ गांव में बालू लदे ट्रक ने एक बाइक सवार को ठोकर मार दी. अनियंत्रित ट्रक की रफ्तार ऐसी थी कि मौके पर ही ठोकर लगने के साथ ही बाइक सवार की मृत्यु हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुख्य पथ पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन शुरू किए दिया है. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर की पथराव करने की कोशिश की है.
मृतक का पहचान लखनौर प्रखंड के नाम गौरी शंकर ठाकुर (55) बताया जा रहा है. मृतक अपने गांव से उमगांव जा रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार ठोकर लगने के बाद लगभग 1 घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा. इलाज के अभाव में बाइक सवार ने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पंहुची प्रशासन की सुझ-बुझ से पदाधिकारियों ने स्थिति को तत्काल नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल मौके पर कलुआही बीडीओ सुधीर कुमार सहित तीन थानों की पुलिस पंहुच कर स्थिति नियंत्रण करने मे लगी हुई है.
Comments are closed.