भागलपुर।
8 से 10 मई 2017 तक तीन दिवसीय पुरुष / महिला कबड्डी व खो – खो चैम्पियनशिप का उद्घाटन हुआ। इस ” शहिद बलराम चैम्पियनशिप ट्राॅफी ” पर कब्जा करने आठ पंचायतों की टीमें जोर अजमाइस करनेपहुँची।
आयोजन का उद्घाटन जेपी महाविद्यालय नारायणपुर के प्राचार्य डा• विभांशु मंडल, बी डी ओ नारायणपुर तथा पीएचसी नारायणपुर के डॉ बिनोद ने संयुक्त रूप से किया । माँ शांति सेवा सदन नारायणपुर के सामने वाले मैदान में खेला गया । उद्घाटन मैच महिला कबड्डी से हुई जिसमें बलाहा महिला कबड्डी टीम ने दुर्गा महिला कबड्डी नारायणपुर को 45-27 से पराजित किया। जबकि पुरुष वर्ग विश्वकर्मा कबड्डी क्लब भवानीपुर ने मां दुर्गा क्लब चौहद्दी को 62-32 से पराजित किया । बांकी सभी मैच कल संध्या 4 बजे से होगी । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी खेल अब गाँव से लेकर टीवी पर धुम मचा रहा है । जबकि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता चामा लाल मंडल ने किया ।मैच के निर्णायकों में ललन कुमार विकास कुमार नियामूल सूरज कुमार नवाज खान सर्फराज मो सद्दाम रोहित यादव तथा भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम कुमार प्रीतम के देख रेख मे चल रहा है । आयोजन को संचालित करने में सुमित कुमार यादव कुमार गौरव तथा आयोजन सचिव विभाष कुमार की प्रमुख भागीदारी रही। प्रखंड आठ टीम की भागीदारी हुई है ।
कल खो- खो खेल भी खेला जाएगा ।जिसमें
चकरामी,रायपुर, नवटोलिया, भ्रमरपुर, भवानीपुर, बलाहा• मधुरापुर, नारायणपुर ।
इस खेल को संचालित करने के लिए निर्णायक राष्ट्रीय स्तर के होंगे ।आयोजन समिति सचिव विभाष रंजन हैं।
Comments are closed.