*झारखण्ड में नक्सली वारदात जारी
बोकारो ၊
एक ओर झारखण्ड सरकार जहाँ प्रदेश में नक्सली बीहड़ों में कैम्प लगा लगा कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का दावा ठोंक रही है। वहीं नक्सली भी सरकार के साथ ताल ठोंकते नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व नक्सल प्रभावित जिलों हजारीबाग , बोकारो व गिरिडीह को स्पर्श करते झुमरा पहाड़ के निकट ग्रामीण कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के साथ साथ माओवादियों के सफाये की बात कही जा रही थी कि चार दिनों में ताबड़तोड़ तीन हिसंक वारदातों को अंजाम देकर नक्सली ने सरकार की चूल हिलाकर रख दी है।
इस क्रम में आज बोकारो जिले के गोमिया प्रखण्ड में चतरो चट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत तिस्कोपी में एक महिला मुखिया के देवर काली चरण महतो की गला रेत कर हत्या कर दी ၊ बताया गया कि शव के पाये जाने के घटनास्थल के निकट लाल रंग में लिख छोड़े पोस्टर में मृतक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाये गये हैं। साथ ही मोबाईल टावर भी विष्फोट कर उड़ा दिये गये।
Comments are closed.