बोकारो ः पुलिस की सतर्कता व चौकसी से बुधवार को बोकारो जिले में नक्सलियों की एक और नापाक योजना विफल हो गयी। जिला पुलिस बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बटालियन की 26वीं वाहिनी के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से चलाये जा रहे सर्च आपरेशन में बुधवार को जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ इलाके से 10-15 किलोग्राम वजन वाला एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बारुदी सुरंग बरामद किया गया।सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के समादेष्टा अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा विस्फोटक छुपाये जाने की संभावना जतायी गयी। इसके आधार पर
गुमराह पहाड़ की तलहटी में स्थित पुरनापानी गांव के घने जंगलों में ए/26 कम्पनी द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
इस सर्च अभियान के इस दौरान नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गये एक आईईडी के अलावा, 90 मीटर तार, 10-15 किलोग्राम क्षमता वाला खाली कंटेनर, एक एम. सील, 100 ग्राम ग्लिसरिन ओरल साल्युशन और एक दर्जन पेन्सिल बैटरी की बरामदगी की गयी।
उक्त अभियान का नेतृत्व सिद्धार्थ कुमार गौतम, समवाय अधिकारी ए/26 एवं संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) कर रहे थे।
