बोकारो-टाटा स्टील की मेजबानी में दिव्यांगों के लिए आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न हुआ

88
AD POST

 

  • दिल्ली बना नेशनल चैंपियन
  • हरियाणा को मिला दूसरा स्थान

 

बोकारो।

टाटा स्टील की मेजबानी में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वेस्ट बोकारो में चल रहा द्वितीय दिव्यांग नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट कल समाप्त हो गया। श्री सुनील कुमार, डीडीसी, रामगढ़ समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। श्री संजय कुमार सिंह, जीएम, वेस्ट बोकारो, टाटा स्टील, श्री मोहन महतो, प्रेसिडेंट, आरसीएमएस और श्री के रामी रेड्डी, सेक्रेट्री, डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन (इंडिया) समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि थे।

श्री विजय मेवाड़, चीफ पैट्रन, झारखंड बोर्ड ऑफ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (जेबीडीसीए), श्री दुष्यंत पटेल, सदस्य, जिला परिषद, सुश्री कंचन कुमारी, उप-प्रमुख, मांडू प्रखंड, श्री राजकुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि, मांडू, श्री शाहिद सिद्धिकी, प्रेसिडेंट, जेबीडीसीए और श्री नंद किशोर प्रसाद, वाइस प्रेसिडेंट, जेबीडीसीए आदि मंच पर आसीन अन्य प्रमुख अतिथि थे।

टूर्नामेंट के फाइनल में दिल्ली ने हरियाणा को 21 रन से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। दिल्ली टीम के कप्तान मोहम्मद महताब अली को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ और श्री प्रदीप कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

AD POST

अतिथियों ने 500 से अधिक लोगों की उपस्थिति में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की।

गौरतलब है कि टाटा स्टील और झारखंड बोर्ड ऑफ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। यह साझेदारी युवाओं, विशेष कर दिव्यांगों के सशक्तीकरण के माध्यम से खेल को प्रोत्साहन देने के टाटा स्टील के लक्ष्य को प्रतिबिंबित करता है।

टाटा स्टील और जेबीडीसीए के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री सुनील कुमार ने कहा, ‘‘मुझे इससे पहले मालूम नहीं था कि रामगढ़ में इतना खूबसूरत मैदान (स्टेडियम) है। टाटा स्टील खेलों को प्रोत्साहन देने में अग्रणी है और इस टूर्नामेंट को सहयोग प्रदान कर कंपनी ने दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।’’ उन्होंने सभी खिलाड़ियों के मनोबल को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीतना महत्वपूर्ण नहीं होता है, बल्कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेना महत्वपूर्ण है।

खेल के प्रति टाटा स्टील की कटिबद्धता को दोहराते हुए श्री संजय सिंह ने कहा, “विविधता व समावेशन को प्रोत्साहित करने वाली टाटा स्टील के लिए इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने का यह एक बड़ा अवसर था।’’ दिव्यांगों का उदाहरण पेश करते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाला हर प्रतिभागी विजेता है और हम सभी को इनसे सीखना चाहिए कि किस प्रकार इन्होंने सफलतापूर्वक अपनी सीमाओं को अवसरों में बदला।

समापन समारोह में टाटा स्टील, टीएसआरडीएस, आरसीएमएस के वरीय अधिकारियों समेत वेस्ट बोकारो एवं आसपास के पीआरआई सदस्य भी मौजूद थे।

 

पुरस्कार खिलाड़ी राज्य
चैंपियन टीम दिल्ली
उपविजेता टीम हरियाणा
मैन ऑफ द सीरीज मोहम्मद माहताब अली, कप्तान दिल्ली
मैन ऑफ द मैच प्रदीप कुमार दिल्ली
सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम यूपी
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बबन सिंह झारखंड
टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मोहम्मद हाकिम दिल्ली
सर्वश्रेष्ठ कैच कमल सिंह सोनी यूपी

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More