
चांडिल। चैका थाना क्षेत्रा के उप-डाकघर चैका मंे गत 23 फरवरी को अज्ञात चोरों ने करीब 13 लाख की चोरी कर चम्पत हो गया था । उक्त घटना की खुलासा हुआ भी नही की ईचागढ़ थानान्तर्गत मिलन चैक मंे स्थित बैंक आॅफ इण्डिया मंे अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बैंक से कम्प्युटर के चार मोनीटर चुरा ले गये।
चाण्डिल पुलिस निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि चोरों द्वारा किया गया प्रयास विफल रहा। उन्होंने बताया कि उक्त बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा दिये गये बयान के आधार पर बैंक से किसी प्रकार की नकद राशि की चोरी नही हुई।
Comments are closed.